एशियन अस्पताल में करियर बनाएंगी 16 प्रशिक्षु नर्सें

नालागढ़—एशियन अस्पताल दिल्ली एनसीआर के लिए अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की 16 प्रशिक्षु नर्सें चयनित हुई है, जो अब यहां आगामी करियर बनाएगी। तीन चरणों में हुए साक्षात्कार एशियन अस्पताल से आई वरिष्ठ नर्स व डायबटिक काउंसलर सविता सिंह, एचआर एक्जीक्यूटिव सावी सेबेस्टियन द्वारा लिए गए। अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल शुभा भारद्वाज ने कहा कि साक्षात्कार से पहले प्रशिक्षु नर्सों को विस्तार से जानकारी दी और उसके बाद इंटरव्यू लिए गए। उन्होंने बताया कि चार घंटे तक चले इस साक्षात्कार में 16 प्रशिक्षु नर्सों भारती, दीक्षा, डिंपल, नजमा, मोनिका, ईशा, मनीषा, कल्पना, मनीषा राणा, प्रार्थना, प्रीती, प्रियंका, रितू नेगी, साधना, शिल्पा, पूनम का चयन हुआ है। अवस्थी इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर ऋषभ अवस्थी ने कहा कि तीन दिनों में हुए साक्षात्कार में 46 प्रशिक्षु नर्सों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि वालसन हैल्थ केयर में 18 और वी केयर होम गु्रप की ओर से आयोजित साक्षात्कार में 12, जबकि एशियन अस्पताल दिल्ली एनसीआर के लिए 16 नर्सों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक पुनीत व समाज से जुड़ा हुआ कार्य है और प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा देने के लिए कालेज प्रबंधन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन का उद्देश्य प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण व संपूर्ण विकास वाली शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वह मानवता की सेवा कर सके।