एसएफआई आज करेगी प्रदर्शन

By: Jul 1st, 2019 12:05 am

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग पर एक जुलाई से आंदोलन करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में एसएफआई राज्य कमेटी ने कुल्लू के बंजार में हुए बस दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएफआई का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसों से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। एसएफआई राज्य कमेटी में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के खिलाफ  एसएफआई पूरे प्रदेश में 1 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेगी।

जनता को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें

ओवरलोडिंग पर कार्रवाई होने के बाद शिमला में कुछ बस ऑपरेटर बसों पर ओवरलोडिग नहीं कर रहे हैं। बसों में सीटिंग के बाद सवारियों को नहीं चढने दे रहे हैं। इससे जनता को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़कांे पर उतर हो चुुका है प्रदर्शन

शिमला में बसोें में सवारियों कोे न चढने पर सवारियां विरोेध प्रर्दशन कर चुकी हैं। शिमला मेंंं जनता विरोध स्वरूप सड़कों पर उतर कर चक्का जाम कर चुकी है। जनता प्रशासन से यातायात के लिए बसोें की व्यवस्था करने की मांग कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App