एसएफआई ने खोला मांगों का पिटारा

सरकाघाट—सरकाघाट कालेज मंे एसएफआई इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें कालेज के छात्रों की  मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। मांगों में मुख्यतः कालेज में शिक्षकों  के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने को आवाज उठाई गई।  कालेज के स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।  कॉलेज के छात्रों के लिए क्लास रूम में बैठने के लिए बैंचों की उचित व्यवस्था की जाए।  कालेज कैंपस में शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए। बीसीए की कक्षाओं की उचित व्यवस्था की जाए।  छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। कालेज कैंपस में घूम रहे आवारा पशुओं को कालेज से बाहर उनके रहने की कहीं उचित व्यवस्था की जाए। इन मांगों को लेकर एसएफआई इकाई के सचिव वरुण ने कहा कि अगर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो एसएफआई  आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।