एसडीएम कार्यालय के पास बनेगा वार मेमोरियल

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में एसडीएम कार्यालय के समक्ष खाली पड़ी भूमि पर वार मेमोरियल बनेगा। इस स्थान पर स्मारक बनाने को लगभग मुहर लग चुकी है। गुरुवार को पांवटा साहिब पहुंचे जिला सिरमौर के उपायुक्त डा. आरके परुथी ने भी उक्त स्थान का मुआयना किया और स्थान पर वार मेमोरियल के लिए हामी भरी। जिला उपायुक्त डा.आरके परुथी ने पांवटा साहिब में शहीद स्मारक बनाने हेतु एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा द्वारा चिन्हित की गई भूमि पर सहमति जताते हुए कहा कि भूमि में छोटी-मोटी खामियों को शीघ्र दूर कर जल्दी ही इसे शहीद स्मारक हेतु आबंटित कर दिया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, तहसीलदार राजकुमार ठाकुर, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के दल से कैप्टन (रि.) एसपी खेड़ा, सुबेदार मेजर (रि.) सोम दत अत्रि, कैप्टन (रि.) जगत सिंह,कैप्टन (रि.) राजेंद्र थापा, हरदेश कुमार बत्रा, तरुण गुरुंग, नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह चौहान, सुरेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, चमेल सिंह नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गौर हो कि गत वर्ष 26 जुलाई को पांवटा साहिब में भूतपूर्व सैनिक संगठन ने कारगिल दिवस का आयोजन किया था। जिसमे विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को मुख्यातिथि के तौर पर बुलाया गया था। उस समय सरकार की तरफ  से भूतपूर्व सैनिक संगठन को यह आश्वासन दिया गया था कि पांवटा साहिब में एक शहीद स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि का आबंटन किया जाएगा। एक साल का समय होने पर भूतपूर्व संगठन ने इस बाबत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक सुखराम चौधरी, डीसी सिरमौर सहित एसडीएम पांवटा और नगर परिषद पांवटा की चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन को भूमि आबंटन की मांग का पत्र सौंपा था। अब संगठन की मांग लगभग पूरी होने को है। जिससे संगठन मे खुशी है। संगठन ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक पांवटा सुखराम चौधरी और जिलाधीष सिरमौर का आभार प्रकट किया है।