एसडीएम बोले, बच्चो ऐसे करें परीक्षाओं की तैयारी

By: Jul 19th, 2019 12:10 am

घुमारवीं—स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में गुरुवार को करियर काउंसिलिंग एवं गाइडेंस सैल के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और प्रतियोगी परीक्षाओें की तैयारी के लिए प्रमुख पहलुओं पर टिप्स दिए। एसडीएम ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में मंजिल को प्राप्त करना कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है। मेहनत और लगन के साथ किसी भी लक्ष्य और मुकाम को प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में कुछ करने का जुनून होना चाहिए तभी सफलता मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीवन में सफल होने के लिए एक निश्चित लक्ष्य होना अति आवश्यक है। उस लक्ष्य को कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी पढ़े एकाग्रचित होकर पढें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह विषय याद रहे। एसडीएम ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि प्रतिदिन एक दैनिक समाचार पत्र और मासिक प्रतियोगिता पत्रिकाओं का अवलोकन अवश्य करें। महाविद्यालय की लाइब्रेरी में नई-नई ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का अध्ययन करना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। विद्यार्थी अपने आस-पास, जिला, राज्य व देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर की घटनाओं पर भी अवश्य ध्यान दें। उन्होंने विद्यार्थियों से महापुरुषों की जीवनियों को भी पढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और लग्न के साथ की गई पढ़ाई ही जीवन में सफलता का मूलमंत्र है। इस मौके पर प्राचार्या डा. वसुंधरा राजन भारद्वाज, प्रो. पीएल जनेऊ, आरडी शर्मा, पीसी गौतम, सूर्यकांत, अमित शर्मा, मनोरमा व पवन कुमार सहित महाविद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App