एसपी ने किया वोकेशनल ट्रेनर शिविर का शुभारंभ

नादौन —जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट गोना में सिक्योरिटी सेक्टर से वोकेशनल ट्रेनर का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इसका शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने किया। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य अनिता कुमारी, थाना प्रभारी नादौन महेंद्र परमार सहित तीन जिलों के करीब 70 वोकेशनल ट्रेनर उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए जिला समन्वयक प्रताप चंद ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियां दी जाएगी। इस दौरान अपने संबोधन में अर्जित सिंह ठाकुर ने सभी प्रशिक्षुओं को विभिन्न पाठशाला में प्रशिक्षण प्राप्त  कर रहे विद्यार्थियों को सुरक्षा से जुड़े अहम टिप्स देने का निर्देश दिया, ताकि वह भविष्य में अपने तथा अपने समाज की सुरक्षा कर सकें। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों तथा पुलिस नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने विदेश में शिक्षा ग्रहण करते समय इस विषय से संबंधित अपने अनुभव चर्चा किए इससे पूर्व संस्थान के उपप्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि तथा थाना प्रभारी का विधिवत स्वागत किया तथा विश्व में संबंधित प्रशिक्षण को विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने मुख्यातिथि का संस्थान में पधारने पर आभार व्यक्त किया।