एसबीआई में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्री

By: Jul 13th, 2019 12:03 am

भारतीय स्टेट बैंक ने खत्म किया आईएमपीएस चार्ज, पहली अगस्त से लागू

नई दिल्ली –स्टेट बैंक ने शुक्रवार को आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है, जो पहली अगस्त, 2019 से प्रभावी होगा। इस प्रकार योनो, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने वाले यूजर्स से अब किसी तरह का आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इससे पहले एसबीआई ने पहली जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज खत्म कर दिया था। अब आईएमपीएस चार्ज खत्म होने के बाद एसबीआई के खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी। बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘इसके अलावा बैंक अपने ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने वाले कस्टमर्स के लिए सभी स्लैब्स के वास्ते एनईएफटी और आरटीजीएस चार्ज 20 फीसदी तक घटा दिए थे।’ इसके साथ ही ब्रांच बैंकिंग के माध्यम से एक हजार रुपए तक के फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस चार्ज खत्म कर दिया जाएगा। 10,000 रुपए तक के ट्रांसफर के लिए बैंक ढाई रुपए वसूलता था। वहीं एक लाख रुपए तक के लिए पांच रुपए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App