एससीए चुनाव बहाल करें

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

राजधानी के कालेजों में छात्र संगठनों ने बुलंद की आवाज

शिमला -एसएफआई जिला कमेटी शिमला के आह्वान पर छात्र संघ चुनाव की बहाली व महाविद्यालयों की स्थानीय मांगों को लेकर जिला शिमला के कोटशेरा, संजोली, आरकेएमवी, इवनिंग कॉलेज, करसोग, सीमा कॉलेज, रामपुर, आनी कॉलेज में 24 घंटे का माहधरना किया गया। एसएफआई जिला अध्यक्ष रमन ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन छात्र संघ चुनाव की बहाली, महाविद्यालयों में रिक्त पड़े प्राध्यापकों को शीघ्र भरने, महाविद्यालय में बस पास काउंटर खोलने एव स्कूलों और कालेजो में पढ़ने वाले छात्रों को बसों की सुविधा दी जाए व महाविद्यालयों में छात्रों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए आदि मांगो को लेकर किया गया। एसएफआई का मानना है कि प्रदेश भर के महाविद्यालयों में नया सत्र शुरू हो चुका है और छात्रों को महाविद्यालय मे तरह तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी महाविद्यालयों में टीचरों की कमी के चलते अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई है जिसे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदेश भर में बसों की भारी कमी के चलते सबसे ज्यादा छात्रों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। एसएफआई जिला सचिव बंटी ठाकुर ने बताया कि पिछले पांच सालों से छात्र संघ चुनाव न होने के कारण छात्रों की समस्याओ को प्रशासन दरकिनार करता रहा है क्योंकि छात्रों के पास चुना हुआ मंच न होने के कारण प्रशासन छात्रों की बात गम्भीरता से नहीं लेता । हिमाचल प्रदेश सरकार व विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों के जनवादी अधिकारों का हनन कर रही है। एसएफआई प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देती है कि यदि छात्र संघ चुनावों की बहाल नही होते तो एसएफआई पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App