ऑनलाइन चैक होगा होनहारों का आईक्यू

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों का अब ऑनलाइन आईक्यू टेस्ट होगा। समग्र शिक्षा अभियान अब हर महीने 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट लेने जा रहा है। इसके लिए एसएसए ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभाग ने छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट लेने के लिए स्वयंसिद्धम पोर्टल पर एक लिंक डिवेलप किया है, जिसके माध्यम से स्कूलों के छात्र ये टेस्ट देंगे। स्कूलों की कम्प्यूटर लैब में छात्र स्वयंसिद्धम पोर्टल पर जाकर यह लिंक खोल सकेंगे। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य को उन छात्रों के रोल नंबर एसएसए को यू-डाइज के साथ लिंक करके भेजने होंगे। यहां बता दें कि विभाग अभी 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय के ही टेस्ट लेगा। इसके बाद आर्ट्स व कॉमर्स विषयों में भी ऑनलाइन टेस्ट लिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो एसएसए ने पहले चरण में विंटर वेकेशन स्कूलों में यह योजना शुरू करने जा रहा है। 20 जुलाई से प्रदेश के इन स्कूलों में यह टेस्ट प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद सितंबर से समर वेकेशन स्कूलों के छात्रों के भी टेस्ट लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इसके लिए एसएसए ने स्कूलों से 11वीं और 12वीं क क्षा के छात्रों का डाटा मांगा है। स्कूलों को विषयवार छात्रों का डाटा भेजना होगा। इसमें पढ़ाई में अव्वल रहने वाले छात्रों की स्कूलों को अलग से सूची देना को कहा गया है। विभाग की मानें तो इस टेस्ट के लिए छात्रों को तवज्जो दी जाएगी। ये टेस्ट 50 नंबरों का होगा। इसमें पहले दस सवाल आसान होंगे। इसके बाद इस टेस्ट पेपर में मुश्किल सवाल डाले जाएंगे, जिन्हें छात्रों को ऑनलाइन हल करना होगा। विभाग की मानें तो इस पै्रक्टिस से छात्र ऑनलाइन पेपर देने में बेहतर बनेंगे। उन्हें भविष्य में ऑनलाइन पेपर देने में मुश्किलें नहीं आएंगी। सरकारी स्कूलों में विज्ञान, गणित के रिजल्ट में ही छात्रों के ज्यदा बुरे हाल होते हैं। यही वजह है कि पहले चरण में एसएसए ने विज्ञान विषयों को चुना है। अभी विज्ञान विषय को लेकर तैयार किया प्रश्न बैंक भी शिक्षाविदों ने तैयार किया है। वहीं, तीन से चार बार इसे एडिट किया गया है। यह ऑनलाइन टेस्ट छात्रों को आगे भी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाने में सफल सफल सिद्ध होंगे।

पहले विंटर वेकेशन स्कूलों से होगी शुरुआत

समग्र शिक्षा के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सरकारी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट जरूरी हैं। यही वजह है कि इस साल से 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के अब ऑनलाइन टेस्ट लिए जाने का प्लान है। पहले विंटर वेकेशन स्कूलों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिर समर वेकेशन स्कूलों के छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App