ऑन दि स्पॉट निपटाए मामले

शाहधार में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित, 60 मामले आए सामने

रामपुर बुशहर -रामपुर उपमंडल की शाहधार पंचायत में शनिवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य व सड़कों से संबंधित करीब 60 मामले सामने आए, जिसमें अधिकतर मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। ग्राम पचंायत शाहधार, सराहन और किन्नू पंचायतों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने की। पंचायत के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी समस्याऐं प्रशासन के समक्ष रखी। अस अवसर पर प्रशासन द्वारा हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 55 ग्रामीण महिलाओं को गैस कनेक्शन भी बांटे गए। इसमें उन्हंे घरेलू गैस सिलेंडर और चुल्हे वितरीत किए गए। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीणों के बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़कों से संबंधित समस्याऐं प्रमुखता से सामने आई। विशेषरूप से ग्रामीणों ने आगामी सेब सीजन को देखते हुए सड़को की हालत को सुधारनें की मांग को उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़को की हालत बहुत दयनीय बनी हुई है। विशेषकर बरसात के मौसम में सड़को स्थिती और भी खराब हो जाती है।  इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों को चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज भी मौके पर बनाकर दिए है। काफी समय बाद लोगांे की समस्याओं के निपटाने की प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्रामीणों ने भी प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा, योजना आयोग के सदस्य प्रेम सिंह ध्रैक, शाहधार पंचायत प्रधान सुमन बिष्ट, डीएफओ रामपुर अशोक नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक, खंड विकास अधिकारी अधिकारी रामपुर सहित सभी विभागों विभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित थे।