ओलंपिक स्वर्ण विजेता से मिले कैप्टन

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि वह तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के नाम की भारत रत्न देने के लिए सिफारिश करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्व हॉकी खिलाड़ी को पीजीआई में मिले और उनको महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड प्रदान किया, जो कि बीमार होने के कारण वहां उपचाराधीन हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 100 अन्य प्रसिद्ध खिलाडि़यों को महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड के साथ एक समारोह के दौरान सम्मानित किया। इस मौके पर कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि इस अवार्ड को देने का कार्य तकरीबन एक दशक के समय के बाद शुरू किया गया है और इसको वार्षिक समारोह मनाया जाएगा।