ओवरलोडिंग पर रोक… गुस्से में लोग

By: Jul 11th, 2019 12:10 am

पांगी—जनजातीय उपमंडल पांगी में परिवहन निगम की बसों में ओवरलोडिंग पर लगी रोक से परेशान लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। लोगों ने बुधवार दोपहर बाद किलाड में चक्का जाम करते हुए बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। पांगी के लोगों का कहना था कि घाटी में पहले ही विभिन्न रूटों पर निगम की बस सेवा सीमित है। इसके अलावा पांगी में रूट के अनुपात में बसों की भी कमी है। ऐसे में अब ओवरलोडिंग पर रोक लगने के बाद ही बसों में लोगों को नहीं बिठाया जा रहा है। जिस कारण लोगों को मजबूरन पैदल या मंहगे खर्च पर टैक्सी वाहनों पर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोग पिछले काफी समय से विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बस सेवा आरंभ कर राहत पहंुचाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिस कारण उन्हें मजबूरन कड़े कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में ओवरलोडिंग पर रोक लगने के बाद लोग परेशानियां झेल रहे हैं। और पिछले तीन दिनों से जिला के विभिन्न हिस्सों में लोग अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर चक्का जाम कर अपना विरोध जता रहे हैं। बहरहाल, बुधवार को पांगी घाटी के विभिन्न पंचायतों के लोगों ने भी अतिरिक्त बस सेवा की मांग को लेकर चक्का जाम कर डाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App