…और रमेश धवाला के दुष्प्रचार पर बीजेपी में भड़क गई ज्वाला

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

ज्वालामुखी – ज्वालामुखी के कुछ भाजपाइयों द्वारा शिमला जाकर विधायक रमेश धवाला की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की गई शिकायत पर ज्वालामुखी मंडल भाजपा में रोष की ज्वाला भड़क उठी है। ज्वालामुखी मंडल भाजपा अध्यक्ष चमन पुंडीर के नेतृत्व में मंडल भाजपा कार्यकारिणी ज्वालामुखी के सदस्य, पदाधिकारी व लगभग 40 लोग मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शुक्रवार को शिमला रवाना हो गए हैं, ताकि मुख्यमंत्री से विधायक रमेश धवाला की शिकायतें करने वाले लोगों की पोल खोलकर उन्हें जनता व आला नेताओं के समक्ष बेनकाब किया जा सके। ज्वालामुखी मंडल भाजपा के अध्यक्ष चमन पुंडीर ने कहा कि यह अनुशासनहीनता है। यदि पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई शिकायत अथवा मलाल था, तो वे बंद कमरे में बैठक कर मामले को सुलझाते मामले को विधायक या मंडल भाजपा संगठन के सामने रखते, परंतु अनुशासनहीनता की सारी हदें पार करके इन लोगों ने हमें मजबूर कर दिया है। ज्वालामुखी भाजपा 23 जुलाई के बाद एक आपात बैठक बुलाकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करेगी, उनके जवाब से संतुष्ट न हुए, तो पार्टी हाईकमान को लिखा जाएगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वह ज्वालामुखी कार्यकारिणी के प्रमुख लोगों के साथ सीएम से मिलने रमेश ध्वाला की अगवाई में जाएंगे और बताएंगे कि इन लोगों की क्या कारगुजारियां रही हैं। उधर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि रमेश धवाला सभी को विश्वास में लेकर चलने वाले नेता हैं। ऐसा नेता ज्वालामुखी में न पहले कभी हुआ है और न ही भविष्य में कभी होगा। महिला मोर्चा जिला महासचिव सरिता धीमान ने कहा कि वह हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले निर्विवाद व ईमानदार नेता हैं, उनके बारे में कोई चुगली या शिकायत करना गलत बात है। ज्वालामुखी शहरी भाजपा के अध्यक्ष रामस्वरूप शास्त्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल चौधरी ने कहा कि रमेश धवाला एक खुली किताब हैं।

मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे धवाला

ज्वालामुखी के भाजपाई रमेश धवाला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी बात रखेंगे। रमेश धवाला ने कहा कि ये वे लोग हैं, जिनके खिलाफ चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप लगे हैं। पार्टी हाईकमान को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मंडल भाजपा ने प्रस्ताव पारित कर भेजा हुआ है। ये लोग पार्टी के आला नेताओं को गुमराह कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App