कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें छात्र

By: Jul 16th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—रामपुर महाविद्यालय में सोमवार को करियर कांउसलिंग व कौशल विकास उपक्रम के तहत जिला व महाविद्यालय प्रशासन ने करियर कांउसलिग संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कांउसलिंग के अध्यक्ष उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। कॉलेज पहुंचने प्राचार्य प्रो केसी कश्यप ने सभी विशेषज्ञों का स्वागत किया। सभी विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने करियर को गंभीरता से लेने की बात कही और सभी ने अपने अपने अनुभव छात्रों के साथ सांझा किए। उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने सभी छात्रों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने पर प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए और कैसे अपने विषयों मंे निपुणता हासिल की जाती है। उन्होंने कहा क सभी छात्रों को बार बार लिखकर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियां करते रहने चाहिए और ऑन लाईन टेस्ट देते रहने की बात कही, क्योंकि इससे छात्रों में परीक्षा का माहोल बना रहता है। इसके साथ साथ उन्होंने छात्रों से आज के प्रतियोगी वातावरण को देखते हुए स्वरोजगार अपनाने की बात कही। वहीं छात्रों ने सभी विशेषज्ञों से कई तरह प्रश्न भी पूछे और उनके समाधान भी मांगे, ताकि परीक्षाओं की तैयारियां करने में छात्रों को मदद मिल सके। इस मौके पर एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा, उप पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र शर्मा, बागवानी विकास अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा, तहसील विकास अधिकारी शशि ठाकुर, यूको बैंक प्रबंधक जितेंद्र किरण, एसबीआई के सह प्रबंधक हेमंत मेहता,  सहित रोजगार कार्यालय रामपुर के प्रभारी आरएल नेगी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App