कलराज मिश्र बने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, आचार्य देवब्रत को भेजा गया गुजरात

By: Jul 15th, 2019 2:31 pm

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने कलराज मिश्र।केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजारत ट्रांसफर कर दिया है। यानी, आचार्य देवब्रतअब गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगे। गुजरात में उनकी जगह बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। ओपी कोहली 16 जुलाई, 2014 को गुजरात के राज्यपाल बनाए गए थे जबकि आचार्य देवब्रत 12 अगस्त, 2015 से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाल रहे थे वहीं, कलराज मिश्रा बीजेपी के वरिष्ठ दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं। उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 से 19 के पहले कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था। इस दौरान उन्होंने संसद में उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था। बहरहाल, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि ओपी कोहली को कौन सी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App