कल्हेल ने जीता वालीबाल का खिताब

By: Jul 11th, 2019 12:11 am

अंडर-19 टूर्नामेंट में कोहाल की टीम को दी मात, विधानसभा उपाध्यक्ष  ने नवाजे विजेता खिलाड़ी

चंबा—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुगली में आयोजित चुराह जोन- एक की अंडर- 19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबले की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। प्रतियोगिता के वालीबाल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहाल उपविजेता रही। कबड्डी के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहटिकरी ने चांजू को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। खो-खो में बैरागढ़ विजेता व बोंदेडी उपविजेता रही। बैडमिंटन में कोहाल ने तीसा को हराया। कुश्ती के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झज्जाकोठी विजेता रही। मार्च पास्ट की ट्रॉफी पर मेजबान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुगली ने कब्जा जमाया। मुख्यातिथि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में खेलों के महत्त्व बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है, जो कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर समिति की पीठ भी थपथपाई। इससे पहले मुख्यातिथि को आयोजन समिति की ओर से शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर डुगली पाठशाला की प्रिंसीपल अनिता कुमारी, भाजपा मंडलाध्यक्ष चुराह तारा चंद व जिला भाजपा महामंत्री कर्म चंद ठाकुर समेत विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 15 स्कूलांे के 210 छात्र खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App