कल आएगा काकू का चिंगफंुगली गाना

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में यू ट्यूब चैनल गद्दियाली धरोहर पर किया जाएगा रिलीज

चंबा –चंबा के प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम ठाकुर का बालीवुड में बतौर प्रोडक्शन डायरेक्टर काम कर चुके धर्मशाला के नरेंद्र बड़ाण के साथ नया हिमाचली गीत 21 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी धर्मशाला में रिलीज इंवेट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चंबा के गायक काकू राम ठाकुर विशेष रूप से धर्मशाला के लिए शनिवार को रवाना होंगे। जहां पर बालीवुड के अंदाज में ही चिंगफुंगली गीत को यू टयूब चैनल गद्दियाली धरोहर में रिलीज किया जाएगा। काकू राम ठाकुर फूकया तूए कियां चढ़ना चंबे वाला ढक, तेरे ढेरे सुमना और दिलदारा गीत से खूब धमाल मचा चुके हैं। अब गद्दियाली हिमाचली गीत को नए अंदाज नाटी स्टाइल में पेश किया जा रहा है। चिंगफुंगली गीत को चंबा के लोक गायक काकू राम ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। ऊंची-ऊंची रिढि़या पत्थर जै चमके फूकया तू के बाद काकू राम भी अपने नए गीत चिंगफुंगली से हिमाचल में धमाल मचाने को तैयार हैं। बालीवुड की फिल्म लव सव- प्यार व्यार में बतौर प्रोडक्शन डायरेक्टर काम कर चुके नरेंद्र बड़ाण अपने लिखे गए हिमाचली गीत को गद्दियाली धरोहर यू टयूब चैनल पर 21 जुलाई को रिलीज करेंगे।  नरेंद्र बड़ाण भी मूलत जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र के गद्दी समुदाय से संबंध रखते हैं, जोकि अब जिला कांगड़ा के धर्मशाला में रहते हैं। हिमाचली गीत चिंगफुगंली में प्रदेश के अब तक सबसे बड़ी हिट नाटी देने वाले डूगें नालूए, नाटी सिरमौरा वालिए व रूमतिए के संगीतकार राजीव नेगी ने संगीत दिया है। गुनगुन बैनर के तहत बनाए गए गीत में मनु म्युजिक कंपनी का भी साथ है। गौरतलब है कि इससे पहले चिंगफुंगली गीत का पहला पोस्टर खूबसूरत गद्दी व गद्दण का नृत्य करते हुए पेंटिंग सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। जिसे लोगों ने सोशल मीडिया में खूब शेयर और पंसद किया था। उधर, चंबा के लोक गायक काकू राम ठाकुर ने बताया कि रविवार 21 जुलाई को दोपहर बाद गीत को धर्मशाला में रिलीज किया जाएगा। भगवान शिव शंकर के श्रावण माह के पहले सोमवार को यू टयूब चैनल गद्दियाली धरोहर से सभी लोगों तक गीत पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिंगफुंगली गीत एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच बातचीत को लेकर बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App