कश्मीरी पंडितों को लेकर गिलानी का बयान स्वागत योग्य: महबूबा

By: Jul 16th, 2019 4:12 pm

श्रीनगर  –  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर पंडितों के संदर्भ में हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने (गिलानी) कहा था कि वह चाहते हैं कि कश्मीरी पंडित घाटी में लौटें और यहीं रहें। सुश्री मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, “गिलानी साहब के बयान का स्वागत है। यह कश्मीर के मुसलमानों के संवेदनाओं की साझेदारी है , जो कश्मीर पंडितों की घरवापसी चाहते हैं। जब तक वे सम्मान और गरिमा के साथ वापस नहीं आएंगे, उनके पलायन से बने खाली जगह को भरा नहीं जा सकता।” श्री गिलानी ने एक बयान में कहा है कि हुर्रियत तहेदिल से चाहती है कि कश्मीरी पंडित वापस आएं और पहले की तरह अपने मुस्लिम भाइयों के साथ रहें। उन्होंने हालांकि यह भी कहा, “हुर्रियत उनके लिए अलग कालोनियां बनाने जैसे कदमों का विरोध करेगी, क्योंकि यह हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक और परस्पर हितों के प्रतिकूल है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App