काठा में वेलफेयर सोसायटी ने रोपे 151 पौधे

बद्दी। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी ने काठा औद्योगिक क्षेत्र को संवारने का बीडा उठाया है। इसी कडी में संस्था ने खाली पडे़ स्थान पर आज से 151 पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। सबसे पहले क्योरटैक के निदेशक व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर के चेयरमैन सुमित सिंगला ने पौधा रोपा और उसके बाद समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। सिंगला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सरकार के साथ हर संस्था, व्यक्ति व उद्योग को आगे आना होगा क्योंकि यह कार्य किसी एक का नहीं है बल्कि सबका सामूहिक दायित्व है। उन्होने कहा कि हमने पहले भी काठा व आसपास में हजारों पौधे लगा चुके हैं, ताकि आने वाले चार-पांच साल में परिसर हरा-भरा नजर आए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण व संवर्द्धन भी जरूरी है। इस अवसर पर सोसायटी के दीपक, मुकेश शर्मा, दीक्षित, डीके तोमर, लक्की, जगतार, गांधी, करण, रावत आदि कई सदस्य उपस्थित थे।