कार खाई में गिरी,10वीं के छात्र की मौत

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

चौपाल —बीते मंगलवार रात्रि को उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननहार में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार एचपी 08-2060 ग्राम नाइना नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सूरज 15 साल निवासी चौपाल के रूप में हुई है। सूरज दसवीं कक्षा में पढ़ता था। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल योगेश चंद पुत्र रती राम ग्राम ठलोग को गहरी चोटें आई हैं उसे आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है। बताते चलें कि घायल योगेश कुमार प्राथमिक पाठशाला देहा में केंद्रीय मुख्याध्यापक  के पद पर तैनात है। सड़क दुर्घटना में मारे गए छात्र सूरज कुमार की मौत पर विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उधर चौपाल की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं यहां आए दिन सड़कों पर मौत नाच रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता है जब ऊपरी शिमला में सड़क हादसे नहीं होते हैं। चौपाल के लोगों का कहना है कि पानी पुल से सैंज तक कि सड़क हजारों लोगों की जान ले चुकी है। इस सड़क के तीखे मोड़ कभी भी वाहन चालकों को मौत की नींद सुला देते है। सड़क के किनारे कोई पेराफिट नहीं है जिसकी वजह से चौपाल की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App