कालका-शिमला रेलवे ट्रैक ठप

By: Jul 19th, 2019 12:03 am

पत्थर-मलबा गिरने से आवाजाही थमी, शिमला जाने वाली टे्रन रद्द

सोलन – विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के 15 घंटे बाद बहाल होने के बाद गुरुवार दिन में फिर ट्रैक पर पत्थर व मलबा गिर गया। ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई और तीन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रुकवाया गया। इसके पश्चात जेसीबी की सहायता से पत्थरों को हटा कर दो घंटे बाद ट्रैक को सुचारू किया गया है। बता दें कि गुरुवार को सुबह भी कालका से शिमला की ओर जाने वाली अप मेल ट्रेन को रद्द कर दिया गया था। रेलवे ट्रैक पर बार-बार मलबा आने से पर्यटकों को भी काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक गुरुवार सुबह लगभग 15 घंटे बाद मलबा हटाने पर सुचारू किया गया, लेकिन दोपहर करीब दो बजकर बीस मिनट पर सूजी रेलवे र्क्वाटर के समीप बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान गनीमत यह रही कि कालका से शिमला की ओर जा रही अप हिमालन क्वीन को समय रहते रुकवा दिया गया। तत्पश्चात इस बारे में जानकारी साथ लगते रेलवे स्टेशनों को दी गई और अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। ट्रैक पर पड़े पत्थरों को हटाने के लिए तुरंत कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।  इसके बाद जेसीबी मंगवाकर इन पत्थरों को हटाया गया। फिर जाकर आवाजाही बहाल हो पाई।

इन गाडि़यों को किया गया होल्ड

सनवारा के समीप ट्रैक पर गिरे पत्थरों के कारण तीन ट्रेनों को रोका गया। इनमे से कालका से शिमला जा रही 52455 अप हिमालन क्वीन को मौके पर, डाउन मिक्स पैसेंजर ट्रेन को सनवारा व 52456 डाउन हिमालन क्वीन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक रोका गया है। जिन्हें ट्रैक के क्लियर होने पर लगभग चार बजकर बीस मिनट पर रवाना किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App