कावड़ वाहनों पर डीजे-लाउड स्पीकर लगाने पर बैन

By: Jul 16th, 2019 12:01 am

हिसार। हरियाणा के हिसार में शिवरात्रि के मद्देनजर कावड़ लेने जाने वाले वाहनों पर डीजे, लाउड स्पीकर या अन्य उच्च ध्वनि के प्रसारण यंत्र लगाने को प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया था कि यातायात की सुगमता और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए कावड़ सेवा वाहनों पर उच्च ध्वनि यंत्र लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए, इसलिए डीजे व लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाने तथा नियमों की अनदेखी करने पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए जिला में 30 जुलाई तक धारा 144 लगाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App