किड्जी प्री स्कूल में प्रतियोगिताएं

By: Jul 17th, 2019 12:10 am

ऊना—किड्जी प्री स्कूल ऊना में समर वैकेशन के बाद मंगलवार को स्कूल शुरू हुुआ। छुट्टियों के बाद पहुंचे बच्चें काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान टीचर्स ने बच्चों को वेलकम एक्टिवी करवाई और बच्चों का वेलकम किया। स्कूल में बच्चों को हैंड प्रिंटिंग, थम प्रिंटिंग व एडयू स्पोर्ट्स गेम्स करवाई, जिसमें बच्चों को काफी आनंद लिया। स्कूल प्रधानाचार्य रेणुका चौधरी ने भी बच्चों से मुलाकात कर छुट्टियों में बिताए दिनों को साझा किया। प्रधानाचार्य रेणुका चौधरी ने कहा कि स्कूल बच्चों को बचपन से अनेक गतिविधियों के प्रति बढ़ावा दिया जाता है, ताकि शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में भाईचारे की भी भावना बढ़ती है। रेणुका चौधरी ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताएं करवाई जाती है, ताकि बच्चों का सर्वागिण विकास हो सके। इस अवसर पर अकादमिक को-आर्डिनेटर ममता लट्ठ, दीपिका, शौली, नीरज, मोनिका दडोच, सिमरत, अंजना सैणी, पूजा, अमन, शिवानी, रजनी, अमरजीत, मिनाक्षी, वंदना, सुमन, ममता, मोनिका, अनिल कुमारी, सुनिता, मीना व सुनिता कुमारी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App