किन्नौर में सजे जनमंच में 150 फरियादी

रिकांगपिओ —रविवार को किन्नौर जिला का अति दुर्गम क्षेत्र नाको में सातवां जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। इस दौरान प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, किन्नौर जिला परिषद अध्यक्षा टाशी यांगचेन, डीसी किन्नौर गोपाल चंद, एडीएम पूह अश्वनी कुमारए सहायक आयुक्त किन्नौर हर्ष अविंदर  नेगी, डीएसपी किन्नौर विपिनए भाजपा अध्यक्ष विनय नेगीए एपीएमसी निदेशक बीरबल कुमार के अलावा कई विभागाध्यक्ष सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस जनमंच  कार्यक्त्रम के दौरान कुल 150 शिकायते दर्ज की गई। जिस में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जहा जनता व सरकार के बीच सीधा संवाद होता है। जिस में लोगों के लंबित कार्यों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के कई जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों के शिकायतों को समय अवधि में निवारण करें। इस दौरान अधिकांश शिकायतें आइपीएच विभाग ए पीडब्ल्यूडी सहित विधुत विभाग के देखे गए। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने नाको में पौधा रोपण भी किया। जनमंच के दौरान ग्रहणी सुविधा योजना के तहत हांरांग वेली के 18 ग्रहणियों को मुफ्त गैस सिलेंडर भी वितरित किए जाने के साथ बेटी है अनमोल योजना के तहत लाभार्थियों को चैक भी  वितरित किया गया। इस से पूर्व प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र शिपकिला का भी दौरा किया।