किरण मोरे बने अमेरिकी क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच

न्यूयार्क –  पूर्व भारतीय बल्लेबाज किरण मोरे को अमेरिकी क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। मोरे पूर्व कोच 49 वर्षीय पुबुदु दसानायके का स्थान लेंगे जिन्होंने अमेरिका क्रिकेट के साथ मतभेदों के बाद इस्तीफा दे दिया था।  दसानायके का अनुबंध मार्च 2019 में समाप्त होना था लेकिन इसे दिसम्बर 2019 तक बढ़ाया गया था। दसानायके के कार्यकाल में अमेरिका ने इस वर्ष अप्रैल में वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 में हांगकांग को 84 रन से हराकर वनडे दर्जा हासिल किया था। मोरे ने भारत के लिए 49 टेस्ट और 94 वनडे खेले हैं और वह भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं।अमेरिका ने इसके अलावा सुनील जोशी को स्पिन गेंदबाजी के लिए सलाहकार और प्रवीण आमरे तथा कीरन पॉवेल को बल्लेबाजी विभाग में सलाहकार नियुक्त किया है।