किसानों को खेतों में पौधे पर मिलेगी पचास फीसदी सब्सिडी

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार किसानों को खेतों में पौधे लगाने के लिए पचास प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी । केवल वही किसान इस स्कीम का लाभ पाने के हकदार हाेंगे जो अपने खेतों में पौधे लगायेंगे । यह जानकारी वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘सबमिशन ऑन ऐग्रोफॉरैस्ट्री’ स्कीम के अंतर्गत वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। इच्छुक किसान अपने खेतों में पहले से निर्धारित लागत खर्च के अनुसार पौधे लगाकर वित्तीय सहायता ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत किसानों को उनके द्वारा अपने खेतों में लगाए पौधों की संख्या के आधार पर सब्सिडी दी जायेगी जो उनके आधार नंबर से लिंक हुए बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी। यह स्कीम राज्य के 12,581 गाँवों में लागू की गई है। श्री धर्मसोत ने बताया कि पंजाब कृषि वनीकरण के क्षेत्र में देशभर में अव्वल है। वन विभाग 2018-2019 के दौरान ‘सबमिशन ऑन एग्रोफॉरैस्ट्री’ स्कीम के अंतर्गत राज्य के 3389 किसानों को सब्सिडी मुहैया करवाई जा चुकी है और इस दौरान 5270.55 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 3529520 पौधे लगाने पर 292.21 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वनों के अधीन क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत लगातार कार्य कर रही है जिससे आने वाले सालों के दौरान इस उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने राज्य के लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी संभाल करने की अपील करते हुए कहा कि वह अपनी ज़रूरत और निर्धारित जगह के अनुसार अपनी नज़दीकी सरकारी नर्सरी से मुफ़्त पौधे प्राप्त कर सकते हैं।