किसान जल्द करवाएं मक्की और धान का बीमा

हमीरपुर—कृषि विभाग में किसानों की मक्की व धान का बीमा करवाया जा रहा है। किसान जल्द से जल्द बीमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को प्राकृतिक आपदा पड़ने पर मुआवजा राशि मिल सके। क्योंकि किसानों को हर वर्ष प्राकृतिक आपदा के चलते खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हमीरपुर जिला में चालू खरीफ मौसम में मक्की एवं धान की फसलों का बीमा स्टेट बैंक इंडिया जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसकी बीमित राशी 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर (1200 रुपए प्रति कनाल) है।  इसके लिए किसान को प्रति हेक्टेयर केवल 600 रुपए (मक्की की 24 रुपए व धान की 14 रुपए प्रति कनाल) प्रीमियम अदा करना होगा। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार द्वारा अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न होने वाली फसल की हानि/क्षति से पीडि़त किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, उनकी आय को स्थिर करने के लिए कृषि में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करना व कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना है। सभी लोनी किसान वित्तीय संस्थाओं द्वारा अनिवार्य रूप से स्वतः ही कवर किए जाने हैं। नॉन लोनी किसान इच्छानुसार नजदीकी बैंक जिनमें उनका खाता है में प्रस्ताव भर कर और प्रीमियम राशी जमा करवा कर 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं। किसान अपने साथ अपना फोटो, पहचान पत्र, पटवारी द्वारा जारी जमीन की जमाबंदी व फसल बिजाई प्रमाण पत्र लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि प्रसार अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी या विषयवाद विशेषज्ञ से शीघ्र संपर्क करें।