कुठेड़ा में भू-स्खलन, गोसदन को खतरा

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

घुमारवीं—उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत में बने नयनादेवी एवं शिवधाम गोसदन भवन के पीछे भू-स्खलन होने से भवन तथा पशुचारे को बनाए गए शैड को खतरा उत्पन्न हो गया है। गोसदन से जुड़ी कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इस बाबत एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। जिस पर एसडीएम ने हलका पटवारी को आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कुठेड़ा में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश हुई थी। जिसमें कुठेड़ा गोसदन के पीछे वाली भूमि पर भू-स्खलन हो गया है। इससे गोसदन व पशुचारे को रखे जाने वाले शैड को खतरा हो गया है। गोसदन अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल करीब एक महीना पहले उपायुक्त से मिला था। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से यहां पर डंगा लगाने की मांग की थी। बताते चलें कि अभी हाल ही में एक कमेटी ने इस गोसदन की बागडोर अपने हाथ में संभाली है। शिव धाम पन्याला भी इस गोसदन की देखरेख कर रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से इसमंे विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश से भू-स्खलन होने से एक डंगा गोसदन के साथ गिर गया है। इस कारण गोसदन को खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों अशोक महाजन, सुभाष, राकेश सोनी, हरदीप, बलवीर, राजीव, हंस राज, नरेश, ज्योति व उमेश सहित अन्यों ने प्रशासन से इस डंगे का निर्माण करने की मांग की है, जिससे गोसदन की लाखों रुपए की संपत्ति को बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App