कुलभूषण जाधव पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में आज फैसला

By: Jul 17th, 2019 10:15 am

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर आज इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) अपना फैसला सुनाएगा। पाकिस्तान के सैन्य अदालत ने जाधव को कथित जासूस के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ भारत ने ICJ में अपील की थी। भारत को उम्मीद है कि इंटरनैशनल कोर्ट पाकिस्तान को वियना संधि के उल्लंघन का दोषी ठहराएगा। माना जा रहा है कि कोर्ट कुछ ऐसा फैसला भी सुना सकता है जिससे भारत के रुख को मजबूती मिलेगी। नीदरलैंड के शहर हेग स्थित ICJ स्थानीय समय शाम 3 बजे जबकि भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे फैसला सुनाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App