कुल्लू में सजी बच्चों की नाट्य कार्यशाला

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

 कुल्लू। हर वर्ष की भांति इस साल भी एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू ने गर्मियों की छुटिटयों में बच्चों की नाट्य कार्यशाला ‘समर चिल्ड्रन थिएटर वर्कशॉप’ आरंभ की। कार्यशाला का आरंभ बच्चों द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़ कर किया गया। संस्था द्वारा हिमाचल भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी, शिमला तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग, कुल्लू के संयुक्त तत्त्वावधान आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन इस वर्र्ष दो स्थानों पर किया जा रहा है। एक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र परिसर में तथा दूसरी गांधीनगर स्कूल परिसर में। केहर सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशन में मीनाक्षी, आरती ठाकुर, रेवत राम विक्की, आशा तथा देस राज द्वारा संचालित की जा रही इन कार्यशालाओं में गांधीनगर में 32 तथा कलाकेंद्र में 25 बच्चों का पंजीकरण हुआ है। निशुल्क चल रहीं इन नाट्य कार्यशालाओं में आगामी दो तीन दिनों में प्रतिभागी बच्चों की संख्या बढ़ने संभावना है। कार्यशालाओं का समय प्रतिदिन शाम तीन बजे से पांच बजे का रहेगा। सात अगस्त को कार्यशालाओं से पनपे नाटकों कलाकेंद्र में मंचन के साथ समापन किया जाएगा।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App