केएमवी का परिणाम शत प्रतिशत

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय आटोनॉमस कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी की एमए पंजाबी सेमेस्टर दूसरा की छात्राओं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। इन परिणामों में पांच छात्राओं ने मैरिट में स्थान हासिल किया, जबकि अन्य ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। रुबी ने 314/400 अंकों के साथ पहला, सिमरनजीत कौर ने 313/400 अंकों के साथ दूसरा, नवजोत ने 310/400 अंकों के साथ तीसरा, निशी ने 309/400 अंकों के साथ चौथा, गुरप्रीत कौर ने 303/400 अंकों के साथ पांचवां एवं प्रदीप कौर ने 300/400 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं की इस शानदार सफलता पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए बताया कि विद्यालय को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली एवं परीक्षाओं में किए गए आवश्यक सुधार और सिलेबस में किया गया जरूरी बदलाव विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता है।