केएमवी की डा. नरिंद्रजीत कौर सम्मानित

जालंधर। भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर वन कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टुडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) जालंधर हमेशा से ही अपनी फैकल्टी मैंबर्स की ग्रोथ के लिए नए-नए अवसर उपलब्ध करवाता रहता है। इसी कड़ी में केएमवी की डा. नरिंद्रजीत कौर (पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कैमिस्ट्री) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) में आयोजित इंटरनेशनल कान्फे्रंस आईआईईआर-2019 में की-नोट स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस कान्फ्रेंस में उन्होंने बायोसरफैक्टल नैनोइमल्शन-एनावल टेक्निक फॉर टैक्सटाइल एफ्लुअंट् ट्रीटमेंट विषय पर पेपर प्रस्तुत किया। इस पेपर को इस कान्फे्रंस में बैस्ट पेपर प्रिजेनटेशन आवार्ड से सम्मानित किया गया। इस फील्ड में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जाने माने शिक्षाविदों ने सराहना की। गौर हो कि डा. नरिंद्रजीत कौर द्वारा कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंचों पर कई रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जा चुके है। इसके साथ-साथ केएमवी में रिसर्च स्कालरस के लिए जारी की गई सीड मनी के अंतर्गत भी वे एक प्रोजैक्ट पर कार्य कर रही है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. नरिंदर जीत कौर को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी ।