केके शर्मा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

राजेंद्र शर्मा दूसरी बार चुने महासचिव, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा हिमाचल

शिमला  – हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के शनिवार को हुए चुनाव में केके शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव सर्वसम्मति से हुए। इसके अलावा राजेंद्र शर्मा को लगातार दूसरी बार एसोसिएशन का महासचिव चुना गया। रमेश ठाकुर को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल शर्मा, सम्मी सोनी, चंद्रशेखर तुर्की, वीडी मोदगिल, बलवंत झौटा, विजय ठाकुर और अशोक ठाकुर को उपाध्यक्ष, जबकि संजय कालिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। मोहित दत्ता, पंकज शर्मा, बलवीर पटियाल, प्रवेश शर्मा, विजय धौटा और दीपक कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया। अनिल डोगरा एसोसिएशन के सहायक सचिव चुने गए। इसके अलावा सुजेंद्र ठाकुर, विभोर शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, अशोक आंगरा, ज्ञान ठाकुर, जितेंद्र वैद्य, रविंद्र शर्मा, जगतार, विश्वनाथ मनकोटिया और प्रदीप ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया, जबकि ज्ञान ठाकुर को एसोसिएशन का मीडिया एडवाइजर चुना गया। ये चुनाव बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अजय सिंघानिया की मौजूदगी में हुए। चुनाव के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से अनिल चौगले को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, जबकि हरिदत्त शर्मा चुनाव अधिकारी थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व पूर्व मुख्य सचिव वीसी फारका एसोसिएशन के चीफ पैटर्न होंगे। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके शर्मा और महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वह प्रदेश में बैडमिंटन को बुलंदियों पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। वह दिन दूर नहीं, जब बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का दबदबा होगा।

मॉटिवेट करें अधिकारी

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि बैडमिंटन को प्रोत्साहित करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और अधिकांश कमियां दूर कर ली गई हैं। राज्य बैडमिंटन संघों को दिए जाने वाला अनुदान बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पदाधिकारियों को एसोसिएशन में बैठे रहने का तब तक कोई फायदा नहीं है, जब तक वे खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए काम नहीं करते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App