कैफे कॉफी डे के मालिक सिद्धार्थ लापता, कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट

By: Jul 30th, 2019 2:15 pm

कर्नाटक: पूर्व CM एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापतादेश की चर्चित कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी. सिद्धार्थ मंगलवार सुबह से लापता हैं. इस बीच सिद्धार्थ की कंपनी ”कॉफी डे एंटरप्राइजेज” के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को कारोबार के दौरान कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी से अधिक टूटकर 154 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए. इससे पहले सोमवार को कंपनी के प्रति शेयर 192.55 रुपये के स्‍तर पर बंद हुए थे.

5 महीने में 150 अंक से ज्‍यादा की गिरावट

बीते 5 महीने में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 150 अंक से ज्‍यादा टूट गए हैं. दरअसल, 18 मार्च को कंपनी के शेयर 310 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. यह इस साल का सबसे उच्‍चतम स्‍तर है. बता दें कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 21 सितंबर 2018 को 325 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. यह कंपनी के शेयर भाव में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है.

7000 करोड़ रुपये का कर्ज

बताया जा रहा है कि कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी. सिद्धार्थ की कंपनी पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. सिद्धार्थ पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद हैं. इस समय देश के 247 शहरों में सीसीडी के कुल 1,758 कैफे हैं. कंपनी का मार्केट कैप करीब 3254 करोड़ रुपये है.

1996 में हुई थी कॉफी डे की शुरुआत

कैफे कॉफी डे की शुरुआत जुलाई 1996 में बेंगलुरू से हुई थी. पहली कॉफी शॉप इंटरनेट कैफे के साथ खोली गई. यह उस वक्‍त की बात है जब देश में इंटरनेट का जाल बिछ रहा था. इंटरनेट के साथ कॉफी का मजा नई उम्र के लोगों के लिए खास अनुभव था. हालांकि बाद में सीसीडी ने अपने मूल व्यवसाय कॉफी के साथ रहने का फैसला किया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App