कैरेबियन दौरे से पहले भारत ए की विंडीज़ पर सीरीज़ जीत

By: Jul 17th, 2019 3:04 pm

कप्तान मनीष पांडे (100 रन) और शुभमन गिल (77 रन) की जबरदस्त पारियों के बाद क्रुणाल पांड्या (25 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ए ने वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ तीसरा गैर आधिकारिक वनडे मुकाबला 148 रन के बड़े अंतर से जीत लिया और इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज़ 3-0 से कब्जा ली है। भारत ए की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उसी के मैदान पर सीरीज़ जीत इसलिये अहम है क्योंकि भारतीय सीनियर टीम अगले महीने वेस्टइंडीज़ दौरे पर आने वाली है जिसके लिये 19 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का चयन दल बैठक करेगा। भारत ए टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आगामी दौरे के लिये चयनकर्ताओं के सामने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है जिसमें मुख्य रूप से मनीष, शुभमन और क्रुणाल अहम हैं।नॉर्थ साउंड में खेले गये तीसरे मैच में भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 295 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में विंडीज़ टीम 34.2 ओवर में 147 रन पर ही ढेर हो गयी। कैरेबियाई टीम को सस्ते में निपटाने में गेंदबाज़ क्रुणाल की अहम भूमिका रही जिन्होंने सात ओवर में किफायती प्रदर्शन करते हुये 25 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट निकाले। वहीं बल्लेबाज़ी में कप्तान मनीष ने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन करते हुये 87 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के जड़ते हुये 100 रन बनाये। ओपनर शुभमन ने 81 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का जड़ 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App