कोहली-टीम इंडिया की बादशाहत कायम

By: Jul 24th, 2019 12:08 am

 आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन  गेंदबाजों में जडेजा टॉपर

 नई दिल्ली —भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी नंबर एक टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग को बरकरार रखा है, जबकि भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन पर बनी हुई है। टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत अपने शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। उसके बाद न्यूजीलैंड दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे, इंग्लैंड चौथे और आस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर बरकरार है। विराट के नाम 922 टेस्ट अंक हैं और वह बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपने शीर्ष पायदान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन(913) दूसरे नंबर पर, जबकि चेतेश्वर पुजारा(881) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ (857) चौथे और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स(778) पांचवें नंबर पर हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छठे और क्रमशः 10वें नंबर पर हैं। आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (878) अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन(862) दूसरे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा(851) तीसरे, वेर्नोन फिलेंडर (813) चौथे और न्यूजीलैंड के नील वेगनर (801) पांचवें नंबर पर हैं। एंडरसन के साथी खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड 19वें पायदान पर हैं। कप्तान जो रूट बल्लेबाज़ों में छठी रैंकिंग पर हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो तथा जोस बटलर 26वें और 27वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बुधवार से उतर रही विपक्षी टीम आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन रैंकिंग में सुधार के साथ 68वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 40 और 118 रन तथा अफगानिस्तान के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गैर विल्सन उठकर 140वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा तीसरे तथा रविचंद्रन अश्विन छठे नंबर पर हैं। वे शीर्ष दस में दो भारतीय खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर शीर्ष पायदान पर हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे पायदान पर हैं। बेन स्टोक्स चौथे तथा वेर्नाेन फिलेंडर पांचवें पायदान पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App