कौशल विकास से बना रहा युवाओं का भविष्य

By: Jul 24th, 2019 12:02 am

कौशल विकास शिखर सम्मेलन में बोले आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अभय

बीबीएन –आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अभय कुमार ने इंडिया एजुकेशन नेटवर्क द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 7वें वार्षिक कौशल विकास शिखर सम्मेलन में बतौर अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर देशभर से शिक्षा व उद्योग जगत के कई गणमान्य व्यक्तिओं के अलावा विभिन्न कौशल विकास परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारिओं सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल हुए। आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस अवसर पर देश में कौशल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण व दूरदर्शिता के तहत भारत में कौशल विकास को बढ़ावा देने है। इस एक दिवसीय सम्मेलन में आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अभय कुमार ने ‘इंटीग्रेशन ऑफ स्किल एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन इन हायर एजुकेशन’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कौशल विकास के द्वारा देश के युवाओं को विभिन्न रोजगारों के अवसर प्रदन करवाने पर बल दिया। इस कायक्रम में उपस्थित सभी विद्वानों की शिफारिशों का मसौदा तैयार कर जल्द ही संबंधित मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। कौशल विकास शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए डा. अभय कुमार ने कहा कि यदि हम अपने देश की युवा शक्ति का पूर्ण रूप से फायदा उठाना चाहते हैं, तो हमे पारंपरिक विषयों के अलावा वोकेशनल कोर्सेज के महत्व को भी समझना होगा और इन्हे जल्द से जल्द अपनी शिक्षा पद्धत्ति में सम्मिलित करना होगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और इस सम्मेलन को देश में कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्त्वपूर्ण प्रयास बताया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App