क्या प्रणव चैम्पियन से कम है कुलदीप सेंगर का गुनाह, क्यों बर्दाश्त कर रही है बीजेपी?

By: Jul 30th, 2019 2:03 pm

कुलदीप सिंह सेंगर और सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)रिवॉल्‍वर और शराब के साथ डांस करने के चलते उत्तराखंड के विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया. जबकि उन्नाव बलात्कार मामले में एक साल से जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी के गले की फांस बन गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कुलदीप सेंगर का गुनाह क्या प्रणव चैंपियन से कम है, जिसके चलते बीजेपी ने अब तक सेंगर को पार्टी से निष्कासित नहीं किया है?बता दें कि बसपा-सपा से होते हुए बीजेपी में आए कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भले ही पार्टी की एक सीट बढ़ाई. लेकिन विपक्ष के आक्रमक तेवर से बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक सभी बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि अब तक पार्टी में क्यों बने हुए हैं.उन्नाव के माखी की बलात्कार पीड़िता के रायबरेली जाते वक्त संदिग्ध हालात में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने और इससे पहले एक गवाह की मौत के बाद कुलदीप सेंगर कठघरे में हैं. विधायक पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है. विपक्ष ने चौतरफा यह सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि बीजेपी सेंगर को क्यों ढो रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा है कि उन्नाव बलात्कार मामले का अभियुक्त अब तक उस पार्टी में क्यों है. इस मामले में सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची. बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना होना बेहद चौंकाने वाली घटना है. साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने तो बीजेपी से सीधे पूछा है कि अब तक उन्हें पार्टी से बर्खास्त क्यों नहीं किया गया. उन्होंने बर्खास्त करने और विधायक पद से इस्तीफा लेने की बात भी कही है.  हालांकि पिछले साल पीड़िता के पिता की मौत के बाद जब मामला बहुत हाईलाइट हुआ था और चारो ओर से आवाज उठने लगी थी, इसके बाद योगी सरकार जागी थी. इसके बाद कुलदीप सेंगर ने एसएसपी आफिस जाकर आत्मसमर्पण किया था. सीबीआई ने जब इस मामले में चार्जशीट दाखिल की तब कहीं जाकर बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से निलंबित किया था.दूसरी ओर उत्तराखंड से बीजेपी के विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चैंपियन रिवॉल्‍वर और शराब के साथ डांस करते नजर आए थे. इसे लेकर बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई थी. इसके बाद बीजेपी ने विधायक चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जबकि कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार और हत्या आरोप हैं. इसके बाद भी बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से निष्कासित नहीं किया है.साल 2018 में उन्नाव जिले के माखी में दुष्कर्म के आरोप में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की सीबीआइई जांच चल रही है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App