क्रिस्टन हाल को धूमल और कंवर से प्रेम

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ लगा दिया ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के नाम का फट्टा

शिमला – प्रदेश में भाजपा की सरकार को डेढ़ साल से अधिक का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर को अलग से आवास नहीं मिला। उन्हें भले ही सरकार ने क्रिस्टन हाल सौंपा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल का भी फट्टा लगा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के पुराने सरकारी आवास क्रिस्टन हाल में अब पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर भी रहेंगे। हालांकि प्रदेश सरकार ने इस आवास को मंत्री के नाम अलॉट कर दिया था और प्रेम कुमार धूमल को यह आवास छोड़ना पड़ना था। यहां हैरानी की बात यह है कि सरकार के जीएडी विभाग ने प्रेम कुमार धूमल के साथ-साथ वीरेंद्र कंवर के नाम का फट्टा भी चिपका दिया। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर भी इस आवास को लेकर विरोध इसलिए नहीं कर रहे, क्योंकि प्रेम कुमार धूमल पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं। पिछले महीने सरकार ने क्रिस्टन हॉल सरकारी आवास को वीरेंद्र कवंर के नाम कर दिया था। आज यहां क्रिस्टन हॉल के मुख्य गेट पर प्रेम कुमार धूमल और छोटे गेट पर मंत्री वीरेंद्र कंवर के नाम का फट्टा लगा हुआ है। उधर, दूसरी तरफ देखें तो नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को अभी तक सरकारी आवास नहीं मिल पाया। 23 अगस्त, 2018 को उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिला था, लेकिन जीएडी की ओर से अभी तक मुकेश के नाम कोई भी आवास अलॉट नहीं किया है। इस संदर्भ में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस आवास के लिए जीएडी की ओर से अवगत करवाया गया, वह अभी अंडर मेंटेनेंस है।

जो भी यहां रहा, उसे न मिली जीत, न सत्ता सुख

क्रिस्टन हाल सरकारी आवास का एक अनोखा इतिहास रहा है। जो भी नेता इस आवास में रहे, वे या तो चुनाव हारे या फिर सत्ता का सुख नहीं मिला। ऐसा ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विपक्ष में रहकर इसी आवास में रहे और चुनाव हारे। उनसे पहले पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर रहे वह भी 2012 के चुनाव में सत्ता में नहीं आ सके। पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर और आशा कुमारी को भी किसी समय क्रिस्टन हॉल मिला था और बीच में दोनों को चुनाव में हार का मुंह भी देखना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App