खड़ा डंडा सड़क पर दरकी पहाड़ी

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

सीवरेज व पानी की लगातार हो रही लीकेज से सड़क बंद, लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

धर्मशाला –धर्मशाला-मकलोडगंज रोड के खड़ा डंडा मार्ग में पानी के लीकेज के कारण ल्हासा गिर गया। इसके कारण मार्ग से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से आधा दिन के लिए बाधित हो गई। इतना ही नहीं, मलबा इतने खतरनाक तरीके से सड़क तक पहुंचा था, जिससे लोगों को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा था। पीडब्ल्यूडी ने कड़ी मशक्कत से  मलबे को हटाकर रास्ते को  दुरुस्त किया है, लेकिन ल्हासे का खतरा बना हुआ है।   धर्मशाला के कोतवाली से शुरू होने वाले खड़ा डंडा मार्ग में होटल एशियन प्लाजा के पास बड़ा मलबा सड़क में आ गिरा। शुक्रवार की सुबह गिरे मलबे के कारण आवाजाही करने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। वाहन चालकों को चार किलोमीटर की बजाय 11 किलोमीटर लंबे मार्ग से मकलोडगंज-भागसूनाग से धर्मशाला की ओर आना पड़ा। मलबा गिरने वाले स्थान पर निजी होटलों व भवनों की सीवरेज और पानी की लगातार लीकेज हो रही है, जिसके कारण मकलोडगंज की जमीन पूरी तरह से दलदल बन गई है। उधर, लोक निर्माण विभाग के संबंधित क्षेत्र के जेई विजय गुलेरिया ने बताया कि मलबा सड़क में पहुंच गया है, इसे हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी मलबे को उचित तरीके से हटाकर सुरक्षित किया जाएगा।  क्षेत्र में पानी रिसने की बात को लेकर उचित जांच करके इसके आधार पर ही उच्च अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए सूचित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App