खाई में गिरी कार, दंपति घायल

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

धर्मपुर —राष्ट्रीय राजमार्ग 70 पर हुक्कल के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। शुक्रवार सज्याओपीपलू पंचायत के जोढंन गांव निवासी सुखदेव (54) पुत्र रोशन लाल अपनी पत्नी ललिता देवी (50) के साथ बरनोटा स्थित ससुराल जा रहा था। ब्रांग कैंची के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगीं, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और  कार करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने हादसे की  सूचना पुलिस व नागरिक अस्पताल सरकाघाट को दी। ग्रामीणों की मदद से घायल दंपति को सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. पीएल वर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे स्टाफ को आपातकालीन स्थिति के लिए सचेत कर दिया गया था तथा  दोनों घायलों को समुचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध की गई। उन्होंने बताया कि ललिता देवी प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर महसूस कर रही है, लेकिन चालक सुखदेव को सिर में लगी गंभीर चोट के कारण विशेष उपचार हेतु नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता है। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस की एक टुकड़ी घटनास्थल पर जाकर हादसे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App