खाई में समाई कार, ड्राइवर की मौत

By: Jul 13th, 2019 12:10 am

जसौरगढ़ संपर्क मार्ग पर पेश आया हादसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

 तीसा—उपमंडल के जसौरगढ़ संपर्क मार्ग पर आल्टो कार के तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लाल चंद पुत्र धन्नो राम वासी गांव चिची पोस्ट आफिस सिद्धोठ के तौर पर की गई है, जोकि एनएचपीसी का रिटायर्ड कर्मचारी जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनांे को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार चिची गांव का लाल चंद गत देर रात अपनी कार में सवार होकर जसौरगढ से वापिस घर की और लौट रहा था। इसी दौरान मांजू के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप लाल चंद की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हुई इस दुर्घटना का पता शुक्त्रवार सवेरे लगा। जब ग्रामीणों ने खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार और लाल चंद के शव को पडा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत दुर्घटना की नकरोड पुलिस चौकी को दी। सूचना पाते ही नकरोड पुलिस चौकी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ मौके पर कागजी औपचारिकताएं निपटाई। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने जसौरगढ संपर्क मार्ग पर आल्टो कार के खाई में गिरने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसा पुलिस थाना में दुर्घटना का मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App