खालसा कालेज की एलएमसी का गठन

श्रीआनंदपुर साहिब। स्थानीय श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज श्रीआनंदपुर साहिब को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) नई दिल्ली द्वारा ऑटोनॉमस कालेज का दर्जा मिलने के बाद कालेज की लोकल मैनेजिंग कमेटी (एलएमसी) का गठन शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल द्वारा किया गया। एलएमसी की पहली मीटिंग खालसा कालेज में हुई। एलएमसी के ओहदेदारों में शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल, चेयरपर्सन पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा, आनरेरी सचिव शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला और प्रिंसीपल सुरेंद्र सिंह को मेंबर एलएमसी नामजद किया गया। एलएमसी की पहली रस्मी मीटिंग डा. दलजीत सिंह चीमा की प्रधानगी में हुई, जिसमें कालेज को और बुलंदियों पर ले जाने के लिए विचार-विमर्श हुआ। इस मौके दलजीत सिंह चीमा,  भाई अमरजीत सिंह चावला और प्रिंसीपल सुरेंद्र सिंह द्वारा कालेज की जरूरी मसलों पर एलएमजी की पहली मीटिंग  में विचार-विमर्श किया गया। इससे पहले कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह और कालेज के स्टाफ  ने एलएमसी के ओहदेदारो का कालेज पहुंचने पर स्वागत  किया। कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने कहा कि कालेज के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि कालेज को भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल और डा. दलजीत सिंह चीमा जैसे कुशल प्रबंधकों का मार्गदर्शन मिल रहा है। उपरोक्त जानकारी कालेज के पीआरओ डा. अवतार सिंह ने दी।