खाली पद न भरने से पेंशनर्ज खफा

By: Jul 6th, 2019 12:05 am

नालागढ़—पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई ने बीएमओ की ओर से मिले पत्र पर नाराजगी जताई है। बीएमओ की ओर से आए पत्र को पेंशनरों ने अपनी मीटिंग में सबके समक्ष पढ़ा, जिसमें बताया गया था कि अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक का पद खाली है, लेकिन पेंशनरों ने कहा कि अस्पताल में 30 बिस्तरों के हिसाब से स्वीकृत पद हैं, जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने यहां पर 100 बिस्तरों के अनुरूप 23 चिकित्सकों की घोषणा की थी, जो कि आज तक पूरी नहीं हुई है, इसलिए खंड चिकित्सा अधिकारी इस मांग को उठाएं और पत्राचार कर के अस्पताल में चिकित्सकों के पद बढ़ाएं। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित हुई, जिसमें पेंशनरों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर जनता से विचार-विमर्श किया और विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। संघ के प्रधान सीताराम ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ एमडी मेडिकल रेडियोलॉजिस्ट आदि के पद रिक्त पड़े हुए है, जबकि नालागढ़ अस्पताल बहुत पुराना अस्पताल है और उपमंडल का यह केंद्र बिंदु है। इसलिए यहां पर चिकित्सकों के पदों का सृजन होना चाहिए और यहां चिकित्सकों की संख्या 100 बिस्तरों के अनुरूप होनी चाहिए।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में संघ के महासचिव हेमराज भंडारी, वरिष्ठ उपप्रधान जगतार सिंह, उपप्रधान एसआर कौंडल, कोषाध्यक्ष ठाकर सिंह, ऑडिटर अमृतपाल, उपप्रधान केएन गुप्ता, जगतार सिंह राणा, प्रचार सचिव शिव कुमार शर्मा, कानूनी सलाहकार नरेश घई,  जगदीश राम, हुक्कम सिंह, बक्शी राम, सोहन लाल, परमानंद, सुरेश चंद, भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, रामकिशन, रामकिशन, लज्जा राम, जगतराम, बलदेव सिंह चंदेल, जगदीश सिंह, सुशील कुमार, अमरजीत सिंह, निक्का राम, मस्तराम, कैलाश चंद राणा, नसीब चंद, बंतराम सैणी, दिलीप सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App