खिलाडि़यों ने जूडो में जीते गोल्ड-ब्रांज मेडल

By: Jul 12th, 2019 12:05 am

मंडी—जूडो संघ जिला मंडी द्वारा सातवीं जिला जूडो प्रतियोगिता बैडमिंटन हाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पड्डल मंडी में 10 जुलाई को आरंभ हुई। प्रतियोगिता में समाजसेवी एवं व्यवसायी राजा सिंह मल्होत्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जूडो संघ जिला मंडी के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी पीसी धीमान ने शिरकत की और विजेता खिलाडि़यों को मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर जूडो संघ जिला मंडी के चेयरमैन अंकुश सूद, संयुक्त सचिव देविंद्र आजाद, कोषाध्यक्ष ब्रिज चौहान, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार,  कृष्ण लाल,  खूब राम, देविंद्र वशिष्ठ उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के 10 जूडो क्लबों के लगभग 100 जूडो खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में लड़कों व लड़कियों के मुकाबले करवाए गए तथा मंडी जिला के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 जूडो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। सब-जूनियर वर्ग में लड़कों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अंश कंबोज,  पूर्वांश राघवा, अरुण सैणी, आयुष गौतम, आर्यन ठाकुर, आशीष, अंशज ठाकुर, जतिन कश्यप, हृितिक चौहान, डाबर सिंह, कुलदीप सिंह, जीवन चौहान, अमन धीमान, पीयूष, रोहन आजाद शामिल रहे। सिल्वर मेडल जीतने वालों में अक्ष कंबोज, शिवांश, राहुल सैणी, कुशल ठाकुर, उदय भानु, आशीष चौहान, धीरेन, केशव, धीरज कुमार, करन कुमार, तुषार, अभिषेक ठाकुर शामिल रहे। ब्रांज मेडल जीतने वालों में तिवंश ठाकुर, हिमांशु कश्यप, हरीश कुमार, आकर्ष, पुष्प राणा, पंकज, खेम सिंह, निखिल चंदेल शामिल रहे। जूनियर वर्ग में पप्पू राम, तोवेंद्र कुमार, किरण कुमार, ललित कुमार, दैवज्ञ अवस्थी ने गोल्ड मेडल जीते। नितिन, अभय सीनियर वर्ग में ओम प्रकाश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सब-जूनियर वर्ग लड़कियों में निवेदिता, कोयला, दीपा कुमारी, मीनाक्षी, अंजलिका, स्नेहा, सिमरन, रंजना, पलक, मोहिनी, विपाशा, आकांक्षा नाइक, पायल शर्मा सीनियर वर्ग में बनिता कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राधिका, कुंजन, तृप्ता, विप्लव ने सिल्वर मेडल जीता। यमुना, वनिता ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। जूडो संघ जिला मंडी के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद और अध्यक्ष संजय सुरेहली ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए जिला मंडी खेल विभाग का धन्यवाद किया और सभी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App