खेतों में घुसा बारिश का पानी, फसल बर्बाद

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

झंडूता। ग्राम पंचायत बैहनाजट्टां में कोठी से नल्यार गांव तक निकाले गए लिंक रोड में डंगे का निर्माण न होने के कारण बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण लोगों के खेतों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामवासी निक्का राम धीमान, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार व राहुल इत्यादि ने बताया कि रोड की निचली साइट ग्रामीणों की मिलकीयत भूमि है तथा ऊपर वाली साइट तीन रिहायशी मकान हंै। रोड में पानी की निकासी न होने के कारण बरसात के पानी के कारण उपजाऊ भूमि व फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं, रिहायशी मकानों को भी खतरा बना हुआ है। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक डंगों व निकासी नालियांे का निर्माण नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष सड़क के डंगों व पानी की निकासी नालियों के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए मंजूर हुए थे, लेकिन इसके बावजूद विभाग के द्वारा सड़क के डंगों व नालियांे का निर्माण नहीं किया। उन्होंेने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि शीघ्र की कोठी-नल्यार सड़क पर डंगों व निकाली नालियों का निर्माण किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App