खेतों में डाली दवाई से तीन महिलाएं बेहोश

नादौन—ग्राम पंचायत धनेटा में खेतों में जहरीली दवाई का छिड़काव तीन महिलाआंे के लिए मुसीबत बन गया। किसी ने अपने खेतों में किटनाशक दवाई का छिड़काव किया था। इससे तीन महिलाएं बेहोश हो गईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां पर तीनों महिलाओं का उपचार चल रहा है।  प्रभावित महिलाओं ब्रह्मी देवी, मीरा देवी तथा अंजु ने शिकायत पत्र में कहा कि एक व्यक्ति तथा उसकी पत्नी और लड़की ने उनके घर के निकट खेतों में जहरीली दवाई छिड़क दी। इसकी चपेट में आने से वे तीनों तथा भैंस को बेहोशी आने लगी। इसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस जहरीली दवाई से भैंस भी बीमार पड़ गई और भैंस का भी इलाज घर में डाक्टर बुलाकर करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि जब उन्होंने आरोपियों को ऐसा न करने के लिए कहा तो वे गाली-गलौज करने लगे। प्रभावित महिलाओं ने पुलिस व पंचायत से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं, पंचायत प्रधान पवना देवी ने बताया कि शिकायत मिली है। आरोपियों को सम्मन भेजकर 23 जुलाई को पंचायत में आकर जवाब देने के लिए कहा गया है। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी।