गरीबों को पक्के मकान देगी आप

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

पार्टी का दावा, पंचकूला की कालोनियों में रहने वालों को दिया जाएगा मालिकाना हक

मनीमाजरा – आम आदमी पार्टी का कहना है कि पंचकूला में राजीव व इंदिरा कालोनी सहित जितनी भी कालोनियां हैं, आज तक उनके विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पार्टी का कहना है कि इन कलोनियों में रहने वाले लोगों का विकास नाममात्र जीरो है। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों में जरा भी विकास नहीं करवाया गया है। पार्टी का कहना है कि हरियाणा में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर इन कालोनियों में रहने वाले लोगों का भी विकास किया जाएगा तथा इन्हें इनके रहने के स्थान पर पक्के मकान बनाकर उन्हें इसका मालिकाना हक देने के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जिनके पहले से ही पक्के मकान हैं, उन्हे इसका रजिस्ट्री करवाकर मालिकाना हक दिया जाएगा। जारी एक बयान में अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने इस बात का उल्लेख किया  कि अब तक  जितने भी दलों की सरकारें प्रदेश में आई हैं, चाहे वह कांग्रेस हो, भाजपा या इनेलो हो, सभी ने अपने अपने दलों के प्रतिनिधि को पंचकूला से जितवाने के लिए शहर की कालोनियों के वाशिंदों को सिर्फ  और सिर्फ  वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया। मगर बाद में इनके लिए कुछ नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को न तो पूरी तरह से बिजली की सुविधा है और न ही पानी की। जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपने झुग्गी झोपडि़यों में रहने वाले लोगों को भी अन्य लोगों की तरह सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ऐसी कालोनियों अथवा झोंपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह अगर हरियाणा में भी आप को सरकार बनाने का अवसर मिलता है, तो फिर इसी प्रकार सभी कालोनियों में रहने वाले लोगों को उनके पक्के मकान देने के साथ-साथ बाकी सभी मूल सुविधाएं भी उनके आसपास ही मुहैया करवाकर दी जांएगी, ताकि उन्हें दूरदराज तक भटकना न पड़े। उन्होंने इन लोगों से कहा है कि वे इन राजनीतिक दलों के बहकावे में न आकर आप की सरकार बनवाएं, ताकि उन्हें यह लाभ दिया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App