गांधी चौक में गिराया अनसेफ भवन

हमीरपुर—गांधी चौक हमीरपुर में आखिरकार नोटिस के बाद अनसेफ भवन को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। जिला प्रशासन ने भवन मालिक को अनसेफ भवन को जल्द से जल्द गिराने के निर्देश दिए थे। इसके चलते रविवार दोपहर बाद अनसेफ भवन को गिराने में जेसीबी मशीन घंटों लगी रही। ऐसे में हमीरपुर-सुजानपुर, हमीरपुर-अवाहदेवी सड़क मार्ग भी थोड़ी-थोड़ी देरी के लिए बाधित होता रहा, लेकिन छोटे वाहन व बसें गांधी चौक से होकर गुजरने लगीं। इसके चलते गांधी चौक की सड़क भी वाहनों से पैक हो गई और जाम की समस्या खड़ी हो गई। बता दें कि गांधी चौक में हमीरपुर-सुजानपुर सड़क मार्ग के साथ लगता अनसेफ भवन की दोनों दीवारें कई वर्षों से धराशायी हो चुकी थीं। भवन का शेष लैंटल दो क्षतिग्रस्त दीवारों के सहारे हवा में लटका हुआ था। भवन के नीचे रोजाना एक रेहड़ी व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग अकसर बैठे रहते थे। इससे कभी भी बड़ा हादसा घट सकता था। जिला प्रशासन ने भी भवन मालिक को इस संदर्भ में नोटिस जारी किया था, ताकि सोलन जिला के कुम्मारहट्टी में हुआ बहुमंजिला भवन जैसा हादसा हमीरपुर जिला में न हो सके। उसके बाद ही अनसेफ भवन को गिराया गया है।