गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 196 अंक लुढ़का

By: Jul 29th, 2019 5:34 pm

विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों से कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 196.42 अंकों (0.52%) की गिरावट के साथ 37,686.37 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 95.10 अंकों (0.84%) की कमजोरी के साथ 11,189.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,043.22 का ऊपरी स्तर और 37,519.16 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,310.95 का उच्च स्तर और 11,152.40 का निम्न स्तर छुआ। सुबह सेंसेक्स 61.14 अंक चढ़कर 37,943.93 पर खुला और निफ्टी 23.20 पॉइंट्स जोड़कर 11307.50 पर खुला। हालांकि जल्द ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया था।बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर तो सात कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 43 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और सात कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गई। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल तथा डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन तथा रिन्यूअल शुल्क में भारी बढ़ोतरी को लेकर सरकार द्वारा मसौदा अधिसूचना लाने के बाद निवेशकों की ऑटो कंपनियों में दिलचस्पी घटने से ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली हुई। 

इन शेयरों में रही तेजी 
बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.32 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.40 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.16 फीसदी, टीसीएस में 0.98 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 0.60 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। एनएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.90 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.13 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.96 फीसदी, टीसीएस में 0.76 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 0.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

इन शेयरों में गिरावट 
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 6.52 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 5.86 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 5.09 फीसदी, बजाज ऑटो में 4.99 फीसदी और मारुति के शेयर में 4.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 12.07 फीसदी, ग्रासिम में 9.59 फीसदी, टाटा मोटर्स में 6.35 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 5.30 फीसदी और इन्फ्राटेल के शेयर में 5.07 फीसदी की कमजोरी देखी गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App